अभिनव न्यूज, बीकानेर। नारायण हृदयाल अस्पताल बैंगलुरू के सीएसआर फण्ड से मंगलवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के कुल 60 मेडिकल स्टूडेण्ट्स को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कुल 18 लाख की स्कॉलरशिप का वितरण प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी द्वारा किया गया। डॉ. सोनी ने बताया कि स्कॉलरशिप की राशि चैक के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को उपलब्ध करवाई गयी है। स्कॉलरशिप के लिए ऐसे विद्यार्थी लाभान्वित हूए है जो किसी भी अन्य योजना से वंचित रह चुके थे। स्कॉलरशिप के तहत प्रति विद्यार्थी प्रति वर्ष 30,000 रूपये की राशि का चैक वितरीत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस हेतु प्राचार्य द्वारा संस्था के अंकित श्रीमाली से कुछ समय पूर्व संपर्क कर वंचित विद्यार्थियों का लाभ दिलवाने के प्रयास किये गये थे। प्राचार्य डॉ. सोनी ने नारायण हृदयाल अस्पताल प्रबंधन का इस पूनीत कार्य के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ. गौतम लूणीया, स्टूडेण्ट कॉर्डिनेटर भीमसेन शर्मा मुकेश शर्मा सहित लाभान्वित विद्यार्थी उपस्थित रहे।