Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 14

28 लाख दीपों से बनेगा नया विश्व रिकॉर्ड, घर बैठे जलाएं ‘एक दीया श्री राम के नाम’…

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। इस साल अयोध्या में होने वाला दीपोत्सव बेहद खास होने वाला है. एक ओर जहां दीपोत्सव स्थल पर 28 लाख दीप जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा, वहीं दूसरी ओर एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी भी चल रही है. इस बार दीपोत्सव में राम की पैड़ी समेत 55 घाटों पर 25 लाख दीप जलाने का लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल 22 लाख 23 हजार दीपक जलाने का रिकॉर्ड तोड़ना है.

Ayodhya Diwali Deepotsav 2024: ऐसे की तैयारी की जा रही है

सरयू तट पर होने वाली महाआरती रिहर्सल के तौर पर दो दिन पहले 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इसमें भी समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को शामिल कर 30 अक्टूबर को भव्य महाआरती का आयोजन किया जायेगा और विश्व रिकार्ड बनाया जायेगा. गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के नोडल अधिकारी प्रो. एसएस मिश्रा ने कहा, ”घाट पर सामग्री पहुंचाने का काम 24 अक्टूबर से शुरू होगा. घाट पर स्वयंसेवकों द्वारा दीये लगाने का काम 25 अक्टूबर से शुरू होगा.”

ऑनलाइन दीपदान कर सकते हैं

30 अक्टूबर को रामलला के अनावरण के बाद होने वाले आठवें दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए यूपी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच यूपी सरकार ने दूर-दूर बैठे रामलला के भक्तों को भी इस आयोजन से जोड़ने की योजना बनाई है. इसके तहत अयोध्या विकास प्राधिकरण ‘एक दीया भगवान श्री राम के नाम’ योजना शुरू कर रहा है. इसमें लोग अयोध्या के बाहर भी ऑनलाइन दीप जला सकेंगे. इसके लिए लिंक भी दिया  गया है. इस लिंक के माध्यम से दीपोत्सव के लिए दीप बुक किया जा सकता है. http://www.divyaayohya.com/bookdiyaprashad लिंक पर आपके नाम से दीया बुक करने के बाद प्रसाद आपके घर भेज दिया जाएगा.

Click to listen highlighted text!