Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

Gold-Silver Price update: सोने-चांदी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, ताजा भाव जानकर छूट जाएंगे पसीने

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का भाव 76,810 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी प्रति किलो 91600 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई. आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लगातार लिवाली से दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार शाम तक सोना 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. कारोबारियों ने कहा कि त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने और वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी से भाव उछाल पर हैं. 

शुक्रवार सुबह 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 76810 रुपए, 23 कैरेट का रेट 76,502, 22 कैरेट सोने का भाव  70,358 रुपए, 18 कैरेट का दाम 57,608 रुपए और 14 कैरेट का भाव 44934 रुपए रहा. 

गोल्ड की खरदारी करते समय रखें ये ध्यान

त्यौहारी सीजन की भीड़-भाड़ में सोने की खरीदारी करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. मसलन हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सोना ही खरीदें. ध्यान देने वाली बात है कि सोने पर 6 अंकों का ये हॉलमार्क कोड होता है. सोने की खरीदारी करते समय उसका वजन और उस दिन का भाव जरूर जान लें.

Click to listen highlighted text!