अभिनव न्यूज, कानपुर। स्वरुप नगर में उद्योग श्री दीपक कोठारी के नूतन निवास स्थल पर कलश यात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ शुरू हुआ। यहां मुख्याचार्य पं.रमेशजी छंगाणी के आचार्यत्व के साथ पं.सूर्यनारायण,पं.भागीरथ बाबा, पं.बलदेव, पं.विनय “बटुक”,पं.कमल जी, पं.आशीष, पं.मोहन आदि आचार्यों ने मंत्रोच्चार के साथ कलश में जलभरी कराई।
श्रद्धालुओं के “जय माता रानी “के जयघोष से आसपास के क्षेत्र गूंज उठा। कोठारी परिवार के कुल गुरु पं.बजरंग जी “भूत महाराज”ने कहा कि शतचण्डी महायज्ञ से लोगों में सद्बुद्धि आती है, पर्यावरण शुद्ध होता है और लोगों के अंदर का नकारात्मक भाव मिटता है। महायज्ञ के दर्शन हेतु विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ पूर्व विधायक अजय कपूर भी पधारे। जिनका उदय कोठारी द्वारा स्वागत किया गया । महायज्ञ में प्रतिदिन सायंकाल बीकानेर के पं.सुशील छंगाणी,पं.चन्द्रेश दिवाकर, पं.केशव बिस्सा द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जा रही हैं । महायज्ञ में छायांकन व दृश्यप्रकाश सज्जा विख्यात छायाकार किसन व्यास (नवल स्टूडियो) के द्वारा किया जा रहा है।