Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

भाजपा मुख्यालय में जश्न की बड़ी तैयारी, मुख्यालय में 100 किलो जलेबी का ऑर्डर दिया गया

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। भाजपा मुख्यालय में जश्न की बड़ी तैयारी की गई. मुख्यालय में 100 किलो जलेबी का ऑर्डर दिया गया. हरियाणा चुनावी नतीजों पर भाजपा मुख्यालय में जश्न की तैयारी है. पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय जा सकते हैं. शाम 6 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते है. आपको बता दें ​कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम के लिए मतगणना जारी हैं. इस बीच हरियाणा में कांग्रेस ने खाता खोल लिया है. पहली जीत हरियाणा की पुन्हाना विधानसभा सीट से हुई. यहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद इलियास ने 30 हजार वोटों से चुनाव जीता है. आपको बता दें कि रूझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं रूझानों में कांग्रेस दूसरे नंबर पर है. 

आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम के लिए मतों की गिनती जारी है. हरियाणा के रूझानों में बड़ा उलटफेर हुआ है. चुनाव आयोग के रूझानों में भाजपा को बहुमत है. चुनाव आयोग के मुताबिक भाजपा 46, कांग्रेस 33 सीट पर आगे चल रही है. हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर वोटिंग हुई थी. आज सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. हरियाणा की 90 सीटों के लिए 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं समेत कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं.हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतगणना हो रही है. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई. 

हरियाणा में हुए चुनावों में आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगाट की किस्मत का फैसला होगा. इस बार बीजेपी को राज्य में जीत की हैट्रिक की उम्मीद है जबकि कांग्रेस एक दशक बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. इस चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी शामिल हैं.

Click to listen highlighted text!