अभिनव न्यूज, बीकानेर। धरणीधर दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित होने वाले दशहरा कार्यक्रम के रावण परिवार के पुतले लेने लगे हैं, पुतलों का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है । कमेटी द्वारा इस वर्ष दशहरा उत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस बार का दशहरा भव्य और ऐतिहासिक होने वाला है। परंपरागत रूप से रावण के पुतले का दहन और संगीतमयी चौपाइयों से होता है, लेकिन इस साल आयोजन में कई नई चीजें जोड़ी जा रही हैं। कमेटी के राजेश चूरा ने बताया कि इस बार दशानन यानी रावण के पुतले के दहन के साथ ही पूरे मैदान में शंखनाद किया जाएगा, जिससे माहौल और भी अधिक जोशीला और पवित्र हो जाएगा।
दशहरा कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि मैदान को सजाने और लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। हर कोने में कमेटी सदस्य और पुलिस बल तैनात रहेगी। रावण का पुतला पहले से भी विशाल और भव्य बनाया गया है, जिसका दहन रात्रि 8 बजे होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में शंखनाद शामिल होगा,धरणीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकुमार आचार्य ने बताया कि शंखनाद को इस बार के उत्सव का मुख्य हिस्सा बनाया है।
शंखनाद के माध्यम से एक धार्मिक और सांस्कृतिक संदेश देने की कोशिश की जाएगी। शंखध्वनि के साथ रावण के अहंकार का अंत और सत्य की विजय का संदेश पूरे क्षेत्र में गूंजेगा।
आयोजकों का मानना है कि यह सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी है। इस वर्ष का दशहरा उत्सव इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं। साथ ही, भव्य आतिशबाजी का आयोजन भी किया जाएगा जो लोगों के लिए एक विशेष अनुभव होगा।कमेटी के दुर्गाशंकर आचार्य, जगमोहन, एड. नरेश आचार्य,मालचंद,सुनील रामावत, फूसाराम, बीडी आचार्य आदि समस्त सदस्यो ने मैदान में व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाल रखा है । कमेटी ने जनता से अपील की है कि वे इस पर्व का हिस्सा बनें और इसे सफल बनाएं।