अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. कल से फिर कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. मौसम विभाग के अनुसार 8-9 अक्टूबर को बारिश के आसार हैं.
उत्तर-पश्चिम व उतरी राजस्थान में बारिश-बूंदाबांदी की संभावना है. हालांकि प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा. कल कई इलाकों में बादल छाए रहे आज मौसम सामान्य रहेगा.
प्रदेश में इन दिनों तापमान में चल रहा उतार-चढ़ाव का दौर:
बता दें कि इन दिनों राजस्थान के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है. राज्य में दिन में पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में तेज गर्मी पड़ रही है. कल अलवर, श्रीगंगानगर, धौलपुर और फतेहपुर में सबसे ज्यादा गर्मी रही.
वहीं शाम होने के साथ ही मौसम में धीरे-धीरे ठंडक भी घुलने लगी. पाली के सोजत में कल दोपहर बाद मौसम बदला और बरसात होने लगी. जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा में भी दोपहर बाद बादलवाही हुई लेकिन बादल बरसे नहीं.
कल से प्रदेश में एक्टिव होगा एक पश्चिमी विक्षोभ:
मौसम केन्द्र के मुताबिक कल से राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. उत्तर भारत में 8 और 9 अक्टूबर को सिस्टम का प्रभाव देखने को मिल सकता है. राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 8 अक्टूबर की शाम से बीकानेर संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले और आसपास के इलाकों में बादल छा सकते हैं.