Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

पूर्व मंत्री भाटी ने दी धरने पर बैठने की चेतावनी,सीएम को लिखा पत्र

अभिनव न्यूज, बीकानेर। नगर निगम को पीएम ई-बस सेवा योजना के लिए शहर नथानियान गोचर भूमि में आवंटित भूमि को अन्यत्र बदलने के लिए पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें भाटी ने बताया कि जिला कलेक्टर बीकानेर ने अपने आदेश द्वारा नगर निगम बीकानेर की मांग व उपखण्ड अधिकारी बीकानेर के प्रस्ताव एवं अनुशंषा के आधार पर शरह नथानियान गोचर भूमि तहसील बीकानेर के खसरा नंबर 15 रकबा 251.37 हैक्टेयर किस्म गैर मुमकिन (सिवायचक नाकबिल काश्त गोचर) भूमि में से 1.2140 हैक्टेयर भूमि की किस्म खारिज कर  PM-eBus Sewa Scheme के डिपों निर्माण हेतु नगर निगम बीकानेर को आवंटित की गयी हैं।

भाटी ने पत्र में बताया कि इस संबंध में माननीय सर्वोच्य न्यायालय व विभिन्न उच्च न्यायालयों सहित उच्च न्यायालय गुजरात द्वारा निर्णय दिया गया है कि गोचर, ओरण व तालाब पायतन भूमि में किसी प्रकार का नया निर्माण कार्य नहीं किया जावें। भाटी ने बताया कि इस संबंध में मेरा द्वारा साधु-संतों व गौ भक्तों के साथ मिलकर वर्ष 2012 में शरह नथानियान गोचर भूमि में स्वर्ण जयन्ति सड़क निर्माण कार्य व पत्थर मण्डी खोलने की घोषणा जिला प्रशासन द्वारा करने के बाद धरने देने के उपरान्त उक्त सभी कार्य नहीं करवाने के लिए जिला प्रशासन से लिखित समझौते के आधार पर निरस्त कर दिया गया।

क्योंकि शरह नथानियान गोचर भूमि बीकानेर शहर सहित आस-पास के निवासियों के लिए आक्सीजन सैलण्डर का कार्य करता है लेकिन बार-बार जिला प्रशासन द्वारा इसमें नये-नये निर्माण कार्य की स्वीकृति जारी कर गौ-भक्तों में रोष पैदा किया जा रहा है। भाटी ने मांग की है कि हाल ही जिला कलक्टर बीकानेर द्वारा शरह नथानियान गोचर भूमि बीकानेर में  PM-eBus Sewa Scheme के लिए की गयी आवंटित भूमि को निरस्त कर अन्यत्र स्थान बदलवाने की कार्यवाही करावें नहीं तो मजबूर होकर साधु-संतों व गौ-भक्तों के साथ अनिश्चितकालीन धरना दुंगा।

Click to listen highlighted text!