बीकानेर | के नापासर कस्बे के बाद ट्रेन की चपेट में आने से सत्तर वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। उसका शरीर दो हिस्सों में कट गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद नापासर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया।
गाढ़वाला में रहने वाले छोटूराम मेघवाल (70) की बुधवार सुबह गाढ़वाला से पैदल ही ट्रेक के सहारे कहीं जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेन गुजरी तो वो उसकी चपेट में आ गए। छोटूराम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का पता चलने पर ट्रेन रोकी गई। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद उसका शव हटवाया। बाद में नापासर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसने शव काे मोर्चरी पर रखवाया। नापासर, श्रीडूंगरगढ़ के इस ट्रेक पर पहले भी हादसे होते रहे हैं। छोटूराम की मौत हादसा है या नहीं? इस बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। उसके परिजनों को शव सौंपने से पहले परिजनों के बयान भी लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि वृद्धावस्था में आवाज कम सुनाई देने के कारण संभवत: उन्हें पीछे से आ रही ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी, जिससे चपेट में आ गए।