अभिनव न्यूज, बीकानेर। जब शिक्षा , साहित्य ,ज्ञान,विज्ञान सहित प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं विश्व स्तर पर अपनी काबिलियत का परचम फहरा रही हों तो भला बीकानेर कैसे पीछे रह सकता है । मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली फेमिना अंजुम का बचपन से ही यह सपना था की वो विज्ञान के क्षेत्र में कुछ नवाचार करेगी ।
बिना किसी खास सुविधाओं के अंजुम ने जुनून के बल पर उपलब्धियां हासिल करनी शुरू की और अब डॉ. फेमिना अंजुम द्वारा “Clonal expansion of multidrug-resistant enteric E. Coli” विषय पर किए गए शोध कार्य को अंतरराष्ट्रीय जर्नल “Exploring Veterinary Science: Insight and Innovations”में प्रकाशित किया गया है। प्रबंध संपादक डॉक्टर अनिल चौधरी ने बताया की इस प्रतिष्ठित जर्नल की मुख्य संपादक डॉ. तरुणा भाटी के साथ डॉक्टर अनिता , डॉक्टर शिविका गुप्ता,डॉक्टर प्रवीण पिलानिया,डॉक्टर अभिषेक शर्मा,और डॉक्टर सुदेश कुमार की संपादकीय टीम जर्नल से जुड़ी हुई है । डॉक्टर फेमिना अंजुम के पिता गफ्फार मोहम्मद ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वे इसी अपने कार्यों से समाज और विज्ञान जगत में देश का नाम रोशन करती रहेंगी ।