Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

68वी राज्य स्तरीय स्कूली बॉयज और गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता में मास्टर बच्ची क्लब की दस खिलाड़ियों का हुआ चयन

बीकानेर 68वी राज्य स्तरीय बॉयज और गर्ल्स स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता में मास्टर बच्ची कल्ब की दस खिलाड़ियों का चयन हुआ । सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि मास्टर बच्ची क्लब में बॉयज और गर्ल्स फुटबॉलर को नियमित प्रक्षिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें प्रैक्टिस कोच बुंदेला सिंह, देवेंद्र पुरोहित, विनोद जागा, आशीष किराडू, कालू भा, द्वारा लगातार प्रेक्टिस करवाई जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता में जिला स्तर पर 40 से अधिक खिलाड़ियो ने भिन्न-2 स्कूलों से भाग लिया एंव उनमें से दल खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर हुआ । क्लब के खिलाड़ी आशुतोष रंगा, शिव कुमार शर्मा अनिल छंगाणी, ने बताया कि क्लब से अंडर फोर्टीन बॉयज में, जगतनारायण पुरोहित, मितेश ओझा, नितेश जोशी, नैतिक तावणियाँ, अंडर सेवेनटीन में भविष्य शर्मा, अंडर 19 में चंद्रप्रकाश पारीक, आरुष बिश्नोई का सिलेक्शन हुआ ।

क्लब के अशोक जोशी, श्याम चुरा, केशव बिस्सा ने बताया कि गर्ल्स में निधि स्वामी , दीपा व्यास, रितिका जोशी का चयन राज्य स्तर प्रतियोगिता में हुआ है । बच्ची क्लब के खिलाड़ी दिनेश किराडू, यश पुरोहित, अभिषेक पुरोहित, राधे ओझा, विवेक ओझा , दीपांशु, शेखर बिहारी, प्रद्युम्न ओझा, मनन राठी, विशेष चांडक, लक्ष्य पेड़ीवाल, यश ओझा, , अम्बिका ओझा, जयश्री, स्नेहा, रितिका, साक्षी, मीनाक्षी, प्रतिज्ञा, निधि थानवी आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की। संस्था के सुनील बांठिया एंव शिवाजी आहूजा ने स्कूली प्रशासन, क्रीड़ा संगम का धन्यवाद ज्ञापित कर, आशा जताई कि ऐसे ही मास्टर बच्ची क्लब प्लेयर्स के लिए कुछ नवाचार करता रहेगा ।

संस्था के सरजू नारायण पुरोहित ने बताया की सचिव भरत पुरोहित ओर उनकी टीम सुविधाओ के अभाव में संघर्ष के दौर में भी सदैव ही फुटबॉल खेल और खिलाड़ियो के लिए कुछ नया ओर अच्छा करते रहे है । संस्था के उपाध्यक्ष नवल कल्ला ने स्कूलों एंव प्रशासन, बीकानेर एंव शारीरिक शिक्षकों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने टीमो की एंट्री करवाई जिससे अच्छे प्लेयर उभर कर सामने आए । मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने क्लब के सम्मनित अधिकारियों एंव जिला फुटबॉल संघ को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Click to listen highlighted text!