Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

गंगाजली टॉल प्लाजा लूट का हुआ पर्दाफाश, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

अभिनव न्यूज, खाजूवाला। टोल प्लाजा गंगाजली पर हुई लूट की घटना होने के प्रकरण में खाजूवाला सीओ विनोद कुमार के निकटतम सूपरविजन में टोल प्लाजा गंगाजली पर हुई लूट की घटना होने पर प्रकरण पंजीबंद्ध किया गया हुआ। जिसको लेकर आरोपीगण की तलाश में दन्तौर थानाधिकारी जेठाराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने दबिश देकर आरोपी दिनेश, योगेन्द्र नाई, स्वरूपसिंह सोढा को गिरफ्तार किया है। जिनसे प्रकरण में अनुसंधान जारी है। थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि टीम ने अलग अलग जगह दबिश देकर दिनेश कुमार पुत्र धुङाराम जाति बिश्नोई उम्र 28 वर्ष निवासी सादोलाई पुलिस थाना रणजीतपुरा जिला बीकानेर, योगेन्द्र पुत्र भुराराम जाति नाई उम्र 22 वर्ष निवासी 68 आरडी शास्त्रीनगर पुलिस थाना बज्जु जिला बीकानेर, स्वरुपसिंह पुत्र काछबसिंह जाति राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी चक 01 सीडी ग्राम पंचायत छीला कश्मीर पुलिस थाना रणजीतपुरा जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया है। आरोपीगण से गहनता से पुलिस पुछताछ कर रही है।

यह हैं मामला:-
दंतौर पुलिस थाना क्षेत्र के गंगाजली टोल प्लाजा पर बिना नंबरी बोलेरो में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने फायरिंग और तोड़फोड़ की। कार्मिकों से मारपीट कर 10,000 रुपए ले भागे। घटना वाले दिन देर रात बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी में सवार बदमाश दंतौर पुलिस थाना क्षेत्र के गंगाजली टोल प्लाजा पहुंचे और वहां दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की और कम्प्यूटर, सरवर व अन्य सामान तोड़ दिया। टोल पर काम करने वाले कार्मिकों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर उनसे 10,000 रुपए लूटकर फरार हो गए थे। वारदात के संबंध में भीलवाड़ा निवासी टोल प्लाजा मैनेजर कमलकिशोर ब्राह्मण की ओर से दंतौर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी गई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि सुजानसिंह सोढ़ा, उम्मेदसिंह सोढ़ा, बलवीरसिंह सोढ़ा, स्वरूपसिंह सोढ़ा, खेतसिंह सोढ़ा व अन्य ने टोल पर मारपीट, तोड़फोड़ व फायरिंग की। मेसर्स प्रीति बिल्डर नागपुर की ओर से भारतमाला रोड एनएच 911 गंगाजली के अलावा बरसलपुर और सावंरा टोल प्लाजा भी संचालित किए जा रहे हैं। आरोपी इन टोल से अवैध वसूली करना चाहते हैं और इसके लिए धमकियां दे रहे हैं। टोल प्लाजा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की संपत्ति है। इसलिए पुलिस ने 3 पीडीपीपी एक्ट के अलावा आर्म्स एक्ट व बीएनएस की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सीओ कोलायत संग्रामसिंह, एसएचओ दंतौर जेठाराम व एसएचओ पूगल धर्मेन्दसिंह की तीन टीमें बनाई गई। इसके अलावा पुलिस लाइन से क्यूआरटी भी भेजी गई थी। जिसपर पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।

Click to listen highlighted text!