अभिनव न्यूज, बीकानेर। आवारा पशु की चपेट में आकर घायल हुए युवक की मौत हो गई है।जिले की सड़कों पर इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक दिखाई दे रहा है। ये अक्सर बीच सड़क पर आकर वाहन चालक से भिड़ जाते हैं। ऐसे में इनकी चपेट में वाहन चालक जान गंवा रहे हैं, साथ ही घायलों की तादात भी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। ताजा मामला बीछवाल थाना क्षेत्र का है, जहां कानासर बड़ी ढाणी के पास आवारा पशु से बाइक टकराने से एक जने की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी बाजार प्रेम मिष्ठान भंडार के पास एक फैक्ट्री में कार्यरत पूनम पुत्र पेमाराम बाइक से अपने गांव भरूपावा जा रहा था।
इस दौरान पूगल फांटे के पास आवारा सांड अचानक सामने आ जाने से उसकी बाइक टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया। मृतक के शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। युवक के गांव वालों का कहना है कि सड़कों पर घूम रहे सांड उग्र होते जा रहे हैं। इन सांडों से भिड़कर लोग घायल हो रहे हैं। कई बार सांड भी लड़ते हुए लोगों को अपनी चपेट में ले लेते हैं। वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा इन आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए निगम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो रही जिसके चलते ये आवारा जानवर हादसों का कारण बन रहे हैं।