Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

सावधान! चोर गिरोह सक्रिय, निशाने पर सूने मकान व दुपहिया वाहन

अभिनव न्यूज, बीकानेर। नोखा क्षेत्र में कुछ माह से चोर गिरोह सक्रिय हो रहा है। गिरोह के लोग सूने व बंद मकानों को ही अपना निशाना नहीं बना रहे हैं, बल्कि मौका मिलते ही दुपहिया वाहन भी पार कर देते हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरुरत है। नोखा कस्बे में महज ढ़ाई माह में एक दर्जन से अधिक मकानों में चोरी की वारदात हो चुकी है। इसके अलावा दर्जनभर बाइक चोरी हो चुकी है। नोखा थाना में दर्ज प्राथमिकी के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। पुलिस भी महज रिपोर्ट दर्ज कर खानापूर्ति कर रही है। इस लापरवाही का फायदा उठाते हुए बेखौफ चोर लोगों की खून-पसीने की कमाई पर डाका डाल रहे हैं। बेलगाम चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम दिख रही है।

कस्बे में सक्रिय चोर गिरोह को लेकर लोगों को सावधान होने की जरुरत है। चोरों को टारगेट को देखते हुए घरों को सूना नहीं छोड़ना चाहिए। कहीं बाहर जाना हो तो किसी को घर की जिम्मेदारी सौंपकर जानी चाहिए। आस-पड़ौस के पड़ौसियों को भी घर की रखवाली के लिए जरुर बोलें। घर पर नकदी व गहने नहीं छोड़े। घर के आसपास में कोई संदिग्ध नजर आए तो पुलिस को सूचना दें। वारदात स्थल के पास सीसीटीवी कैमरे लगे हो तो उसके फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवा कर मदद करें।

क्षेत्र में चोरी की बढ़ती दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है। नोखा थाना में दर्ज आंकड़ों पर गौर करें, तो 5 जुलाई से 23 सितंबर तक दुपहिया वाहन चोरी की दर्जनभर घटनाएं घटित हो चुकी हैं। चोर दिन हो या रात चोरी की वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। जैसे ही मौका मिलता है, पलक झपकते ही बाइक पार कर ले जाते हैं, लेकिन चोरों का पता लगाने में पुलिस नाकाम है।

Click to listen highlighted text!