Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

तिरुपति में लड्डू विवाद के बाद राजस्थान में भी बड़ा एक्शन, प्रसिद्ध मंदिरों के प्रसाद की होगी जांच

 अभिनव न्यूज, नेटवर्क। लड्डू विवाद लगातार गरमाता जा रहा है। राजस्थान के भी सभी मंदिरों में जांच के आदेश जारी हुए है। देश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी होने की पुष्टि के बाद राजस्थान में भी मंदिरों के प्रसाद की जांच की जाएगी। इसको लेकर भजनलाल सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत अब राजस्थान में खाद्य सुरक्षा विभाग सभी मंदिरों में अभियान चलाकर 23 से 26 सितंबर तक मंदिरों के प्रसादों का नमूना लेकर जांच करेगा। इस अभियान को ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ अभियान के तहत शामिल किया गया है।

राजस्थान सरकार ने भी बड़ा एक्शन लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश जारी किए हैं। अब खाद्य विभाग के शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत 23 से 26 सितंबर तक बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत राज्य के मंदिरों में सवामणि और रोजाना प्रसाद भोग को लेकर उनके नमूने लिए जाएंगे। इस दौरान सुनिश्चितता की जाएगी कि मंदिरों में लगने वाले प्रसाद की गुणवत्ता है या नहीं?

राजस्थान में भी एतिहात बरता जा रहा है। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से वेरिफिकेशन की कार्रवाई भी की जाएगी। मंदिरों के लिए प्रसाद बनता है, वहां की गुणवत्ता, गंदगी, हाईजीन का भी निरीक्षण कर सुनिश्चितता किया जाएगी।

इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से कई विशेष टीमों का गठन किया जाएगा, जो इस मिशन को लेकर कार्रवाई करेगी। इसके अलावा मंदिरों के भोग सर्टिफिकेट का भी वेरिफिकेशन किया जाएगा, जो खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से मंदिरों को दिया जाता है।

Click to listen highlighted text!