Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

नालंदा में विद्यार्थियों को दी साइबर पुलिस ने उपयोगी जानकारी

अभिनव न्यूज, बीकानेर। पिछले कुछ महीनों से देशभर में बड़ी संख्या में विभिन्न तरीकों से साइबर धोखाधड़ी की जा रही है । इससे निपटने हेतु पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम , राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे साइबर सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर,रेंज बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस व जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्रीमती तेजस्विनी गौतम आईपीएस के निर्देशन तथा अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर
दीपक शर्मा आरपीएस के सुपरविजन में एवं साइबर थाना बीकानेर प्रभारी मानाराम गर्ग आरपीएस के नेतृत्त्व में साइबर थाना टीम द्वारा निरंतर साइबर जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 20 सितम्बर 2024 को नालंदा पब्लिक स्कूल बीकानेर में साइबर सुरक्षा से संबंधित वर्कशॉप आयोजित की गई। इस वर्कशॉप में स्कूल मेंअध्ययन करने वाले छात्र और छात्राओं, अध्यापक, अध्यापिकाओं ने भाग लिया। गोविंद व्यास पुलिस निरीक्षक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताया और उन्होंने इसका साइबर अपराध में किस प्रकार उपयोग हो सकता है, ये जानकारी दी।

गोविंद व्यास ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट एक गंभीर समस्या है जो किसी को भी प्रभावित कर सकती है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी ऑनलाइन सुरक्षा के लिए जागरूक रहें और सावधानी से अपने निजी डेटा का उपयोग करें।” शिवकुमार शर्मा, प्रोग्रामर द्वारा 1. डिजिटल अरेस्ट के बारे में प्रजेंटेशन 2.ऑनलाइन सुरक्षा के लिए टिप्स और सलाह 3. डिजिटल अरेस्ट के कारणों परिणामों के बारे में चर्चा, पीपीटी तथा अपने पेशेवर अनुभव के माध्यम से छात्र और छात्राओं को साइबर अपराध, सावधानियां तथा राहत तंत्र से अवगत कराया एवं साइबर अपराध होने की दशा में रखी जाने वाली सावधानियां तथा बचाव के उपाय भी बताए। Toll free no. 1930, cybercrime.gov.in एवं मोबाइल नंबर 78770454980 पर हम किस प्रकार कार्य कर सकते हैं, इसकी जानकारी दी , वर्कशॉप के अंत में छात्र छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों एवं आशंकाओं का समाधान किया गया साथ ही उन्हें साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में करियर हेतु तैयारी तथा संभावनाओं के संदर्भ में मार्गदर्शन भी किया। संस्थान के हरिनारायण आचार्य ने इस प्रकार के वर्कशॉप को
व्यक्तिगत और सामाजिक सुरक्षा के लिए आवश्यक बताया l संस्था प्रधान राजेश रंगा ने जिला पुलिस एवं साइबर पुलिस स्टेशन का धन्यवाद ज्ञापन किया और ऐसी ही वर्कशॉप अभिभावकों के लिए भी आयोजित करने का अनुरोध किया l जिला अधीक्षक महोदय द्वारा साइबर सुरक्षा हेतु जारी पेम्फलेट शाला को उपलब्ध करवाया गया।

Click to listen highlighted text!