Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

बी एस एन एल में हिंदी पखवाड़े का आयोजन

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बी एस एन एल बीकानेर में इन दिनों हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़े की शुरुआत ओम प्रकाश खत्री, जी एम बी ए बीकानेर द्वारा मां सरस्वती चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर की गई। खत्री ने अपने उद्बोधन में हिंदी की महत्ता तथा दृश्य और श्रव्य मध्यम तथा विविध सोशल मीडिया माध्यमों की हिंदी के प्रसार में भूमिका के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान सी जी एम बीएसएनएल जयपुर विक्रम मालवीय का हिंदी दिवस पर संदेश प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में मनोज चौहान ने सतर्कता सप्ताह से संबंधित पी पी टी का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ए जी एम अजय चौधरी, देवेन्द्र मीना, राजेश भास्कर , रवि सोनी, वीरेन्द्र गोठवाल , मदन पुरी और नमन गोस्वामी , भावना शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी , कर्मचारी में उपस्थित रहे।

प्रशासनिक अधिकारी अजय चौधरी ने बताया कि हिंदी पखवाड़े के दौरान कर्मचारियों और उनके बच्चों के लिए कविता पाठ, निबंध, सामान्य ज्ञान की विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में दिनांक 19 सितम्बर को स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जितेन्द्र चिनिया, मनोज चौहान, के पी आर्य, गिरिराज व्यास, प्रिया जौहरी, दिनेश मीना , दिनेश व्यास ,नमन गोस्वामी , शरद जोशी आदि ने अपनी कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन और संयोजन भावना शर्मा और ज्योति स्वामी द्वारा किया गया। दिनांक 21 सितम्बर को निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Click to listen highlighted text!