अभिनव न्यूज, फलसूंड (जैसलमेर)। 15 से 19 सितम्बर तक 68वें जिला स्तरीय खेल क्रिकेट अंडर 14 जिला जैसलमेर का आयोजन लिटिल ड्रीम अकादमी में किया गया, जिसमें जिले की 32 टीमों ने हिस्सा लिया, मदरसा उ.प्रा.वि. स्वामी जी की ढाणी टीम भी शामिल हुई। बच्चों और स्टाफ की मेहनत से मदरसा टीम बेहतरीन खेल दिखाकर 32 टीमों से फाइनल तक पहुंची,, मौलाना सोहेल पालनपुरी ने बताया कि हमारे और हमारे बच्चों के लिए क्रिकेट की दुनिया में किसी बड़े प्लेटफार्म पर यह पहला कदम था, फिर भी हमारे बच्चों ने इतना शानदार और बेहतरीन प्रदर्शन करके अपना, अपने माता-पिता, अपने मदरसे और अपने समाज का मान सम्मान बढ़ाया, मुझे यकीन है की एसकेडी टीम ने इस बार जो जिले में उपविजेता का खिताब जीता है, अगले सत्र विजेता का खिताब अपने नाम करेगी । इन होनहारों को प्रोत्साहित करने में यारु रायपाल का विशेष योगदान रहा वे हमारे पूर्व स्टाफ है लेकिन हमें खेल सामग्री के उपलब्ध करवाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। हमारे पास किट और पेड की कमी थी, उन्होंने बालाजी स्कूल लालपुरा के निदेशक कानाराम माकड़ से बात कि उन्होंने अपनी दरियादिली दिखाते हुए और बच्चों की भावनाओं को समझते हुए अपनी स्कूल का किट अभ्यास के लिए हमें उपलब्ध करवाया। स्थानीय सरपंच कादर खान का भी विशेष सहयोग रहा।
युवा मोहम्मद कैफ जुनेजा ने भी बच्चो के लिए अपना किट प्रदान कर सहयोग किया। हाफिज फारुख चानिया ने बताया कि प्रधानाध्यापक सूरज करण और मोहतमिम निजामुदीन की सहमति से नवाज शरीफ व लाड़ खान ने टीम की आवेदन प्रक्रिया से लेकर बाकी प्रक्रिया पूरी करी।मास्टर शौकत जुनेजा ने कम समय में टीम को टिप्स देकर कोच की भूमिका अदा करी। पूरी टीम को निर्देशित करने का कार्य मौलाना सोहेल ने किया। चानिया ने बताया कि टीम के मदरसा पहुंचने पर जोरदार इस्तकबाल किया गया। इस दौरान मदरसा मोहतमिम निजामुदीन, सरपंच कादर खान, सदर मौलाना सोहेल, पत्रकार अरबाब खान, प्रधानाध्यापक सूरज करण, मौलाना मारूफ,हाफिज निजाम, मौलाना अरशद, मौलाना बिलाल,मौलाना सलीम, मास्टर नवाज, लाड़ खान, शौकत, मेरदीन, मुनाफ, इस्लाम, मौलाना अशरफ सहित बड़ी संख्या में स्टाफ व ग्रामीणों ने हौसला आफजाई की।