अभिनव न्यूज, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के राउमावि बींझासर के नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद गोस्वामी ने विद्यालय के पुस्तकालय में शिक्षा विभाग की नवीन पहल ‘प्रखर राजस्थान’ के तहत नवस्थापित ‘रीडिंग कोर्नर ‘( पठन कोना) का उद्घाटन किया । इस अवसर पर गोस्वामी ने विद्यार्थियों से संवाद किया तथा पुस्तकालय तथा पठन संस्कृति के महत्व का पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा विभाग की इस नवीन पहल को सराहनीय बताया ।
हमें पुस्तक और पुस्तकालयों की तरफ लौटना होगा । विद्यार्थियों में पठन के प्रति रूचि जागृत होगी तो रटनपद्धति से छुटकारा मिलेगा । विद्यार्थियों की रचनात्मकता बढ़ेगी । संस्थाप्रधान हेतदास स्वामी ने मुख्य अतिथि गोस्वामी का अभिनंदन किया ।पुस्तकालय प्रभारी रामप्रताप स्वामी ने रीडिंग कोर्नर के उपयोग और उसकी समयी सारणी का विवरण प्रस्तुत किया । व्याख्याता छैलूदान चारण ने पुस्तकों के रखरखाव पर संवाद किया और सभी के लिए अपने घर पर भी रीडिंग कोर्नर की स्थापना करने आवश्यकता जतायी । गोस्वामी ने कक्षा कक्षों का भी निरीक्षण किया तथा विद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना की ।इस अवसर पर पूरा विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहा ।