अभिनव न्यूज, नेटवर्क। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. हिमेश रेशमिया के पिता और मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया का निधन हो गया है. वो 87 साल के थे. पिछले कुछ वक्त से वो मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती थे. हर किसी को आस थी कि वो ठीक होकर घर लौट आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 18 सितंबर शाम करीब 8:30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गए. हिमेश रेशमिया अपने पिता को गुरू मानते थे. वो उनके बेहद करीब थे. पिता के जाने के बाद हिमेश रेशमिया पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
नहीं रहे हिमेश रेशमिया के पिता
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया बढ़ती उम्र की समस्याओं और बीमारियों से जूझ रहे थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में एडमिट कराया गया. हालांकि, अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि वो अस्पताल में कब एडमिट हुए थे.
गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार
फैशन डिजाइनर वनिता थापर ने जानकारी दी है कि विपिन रेशमिया का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को जुहू में किया जाएगा. गुरुवार को ही उनके पार्थिव शरीर को घर लाया जाएगा. विपिन रेशमिया के अंतिम संस्कार की जानकारी देते हुए वनिता थापर ने कहा कि ‘बहुत ज्यादा दुख हो रहा है. मुझे अब तक इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे. हमारा रिश्ता 20 साल पुराना था. वो कमाल के शख्स थे, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी गजब था. वो म्यूजिक की बारीकी का ध्यान रखते थे. जब भी हिमेश का फोन आता, वो कहते कि मैंने ये धुन ढूंढी है. वो हमेशा हिमेश को बताते रहते कि ऐसा करो, वैसा करना चाहिए.’
विपिन रेशमिया ने सलमान खान की फिल्म में भी म्यूजिक दिया था. इस दौरान उनकी मुलाकात हिमेश रेशमिया से हुई. इसके बाद सलमान ने हिमेश रेशमिया को उनकी फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का म्यूजिक देने का मौका दिया. इस तरह सलमान और हिमेश रेशमिया का गहरा कनेक्शन बनता गया.
इंडियन आइडल 12 के दौरान हिमेश रेशमिया ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए बताया था, उन्होंने लता मंगेशकर और किशोर कुमार के साथ एक गाना कंपोज किया था, जो कभी रिलीज नहीं हो पाया.