Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

20 सितंबर से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, स्कूलों की भी रहेगी छुट्टी, जानिए वजह

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। नौवां महीना सितंबर चल रहा है। इस माह त्योहार और छुट्टियों से भरा हुआ है। इस सप्ताह में भी खूब छुट्टियां आ रही है। इसके अलावा अगले सप्ताह में छुट्टियों की भरमार है। एक, दो नहीं बल्कि लगातार चार दिन की छुट्टी आ रही है। अगर आप छुट्टियों को लेकर प्लान तैयार कर रहे है तो आपके लिए अच्छा मौका है। लगातार दो दिनों तक स्कूल-कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर की छुट्टी है। दरअसल, 20 सितंबर से 23 तक छुट्टी आ रही है। इस प्रकार से लगातार चार दिनों तक स्कूलों से लेकर बैंक बंद रहेंगे।

20 सितंबर से 23 तक की छुट्टी

अगले सप्ताह लगातार चार दिन की छुट्टी आ रही है। बारिश के मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो आपके के लिए गुड न्यूज है। 20 सितंबर से 23 सितंबर तक बैंक बंद रहने वाले है। इस दौरान आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाने की योजना बना सकते है।

जानिए कहां कहां रहेगी छुट्टी

20 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी की वजह से जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। अगले दिन 21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर कोच्चि-तिरुवनंतपुरम में छुट्टी रहेगी। वहीं, 22 सितंबर को रविवार पड़ रहा है, जिसकी साप्ताहिक अवकाश रहती है। इसके अलावा 23 सितंबर को महाराजा हरिसिंह जी  जन्मदिन के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। इस प्रकार से चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।

सितंबर माह में बैंक अवकाशों की सूची

14 सितंबर 2024- दूसरा शनिवार
15 सितंबर 2024- ओणम पर भी कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. (रविवार)
16 सितंबर 2024- ईद-ए-मिलाद पर कई राज्यों में छुट्टी रहेगी
17 सितंबर 2024- मिलाद-उन-नबी गंगटोक, रायपुर
18 सितंबर 2024 – पंग-लहबसोल गंगटोक
20 सितंबर 2024 – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी जम्मू और श्रीनगर
21 सितंबर 2024 – श्री नारायण गुरु समाधि दिवस कोच्चि-तिरुवनंतपुरम
22 सितंबर 2024 – रविवार – (साप्ताहिक अवकाश)
23 सितंबर 2024 – महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिन जम्मू और श्रीनगर
28 सितंबर 2024- चौथा शनिवार
29 सितंबर 2024 – रविवार – (साप्ताहिक अवकाश)

Click to listen highlighted text!