Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, November 25

गहलोत देंगे अमेरिका में ऊंटों की सर्जरी पर व्याख्यान

अभिनव न्यूज, बीकानेर। प्रोफेसर टी.के. गहलोत को नॉर्थ अमेरिकन कैमल रैंच ऑनर एसोसिएशन (नेक्रोआ) द्वारा वर्ष 2024 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित इंटरनेशनल ईयर ऑफ कैमेलिड्स के अवसर पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है।

प्रोफेसर गहलोत 18 सितंबर को “भारत में ऊंटों की क्लिनिक और सर्जरी” विषय पर टेक्सास एग्रीकल्चर एंड मेकेनिकल यूनिवर्सिटी (Texas A&M University) के कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन एंड बायोमेडिकल साइंसेज में अपना व्याख्यान देंगे। इस अवसर पर प्रोफेसर गहलोत, जो पिछले 31 वर्षों से जर्नल ऑफ कैमल प्रैक्टिस एंड रिसर्च के मुख्य संपादक हैं, ऊंटों पर लिखी गई अपनी किताबें और जर्नल की प्रतियां दान करेंगे।

इस दौरे के दौरान, प्रोफेसर गहलोत टेक्सास और इसके आसपास के कैमल फार्म्स का दौरा करेंगे और नैक्रोआ के सदस्यों के साथ ऊंटों के स्वास्थ्य और रख-रखाव से संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे।

Click to listen highlighted text!