विद्यालय के हिन्दी विभाग ने किया कवि सम्मेलन का आयोजन
अभिनव न्यूज, बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित सेंट विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कवि सम्मेलन और सृजन संवाद का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। आमंत्रित कवियों ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से की। विद्यार्थी परिषद् द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में वरिष्ठ गीतकार,पत्रकार संजय आचार्य वरुण ने अपनी कविता में हिंदी दिवस का महत्व बताया। आचार्य ने अपने गीत ‘तुमने बांधा आवाजों को, दीवारों से छनकर आई’ से श्रोताओं के मन को मोह लिया।
युवा कवि योगेश राजस्थानी ने अपनी ‘हे राधा‘, ‘ख्याली पुलाव’ आदि कविताएं सुनाई। राजस्थानी ने कहा की प्रत्येक भाषा अपनी बोलियों से ही समृद्ध बनती है अतः बोलियां भाषा के विकास की समर्थक है ना की विरोधी। युवा गीतकार गोपाल पुरोहित ने सरस्वती को समर्पित दो कवित्त पढ़े और ‘एक खत निकला है आज दराज से बाहर’ प्रेम विषयक गीत पढ़कर पूरे माहौल को खुशनुमा कर दिया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए हिंदी विभाग के अध्यक्ष राजनी कल्ला ने कहा कि हिंदी दिवस हमें हिंदी भाषा के प्रति जागरूक करता है और हमें अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व महसूस कराता है। आगंतुकों का आभार प्रधानाचार्य श्रीमति निधि गुप्ता ने किया । कार्यक्रम संचालन विद्यार्थी परिषद् के गर्वनर आनंद कुमार पुरोहित ने किया। कार्यक्रम में देवांशु तंवर, मलिक सर, वीनू मैम, आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे