Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

IND vs PAK: भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को चटाई धूल, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बिखेरा जलवा

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाते हुए 2-1 से हरा दिया. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कमाल करते हुए दोनों गोल दागे. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला शनिवार को हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में खेला गया. यह भारतीय टीम की टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत रही. अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है.

ऐसा रहा पूरे मैच का हाल

बता दें कि मुकाबले की शुरुआत में पाकिस्तान का दबदबा देखने को मिला. मैच का पहला गोल पाकिस्तान की तरफ से किया गया. यह गोल पहले क्वार्टर में 8वें मिनट पर पाकिस्तान के अहमद नदीम ने किया. शुरुआत में ही बढ़त हासिल करने वाली पाकिस्तान की फिर टीम इंडिया के सामने एक भी ना चली और टीम सिर्फ एक गोल तक ही सीमित रह गई. 

कप्तान कप्तान हरमनप्रीत ने किया कमाल

मुकाबले में पीछे चल रही भारतीय टीम को कप्तान कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 13वें मिनट में गोल करके बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया. यह गोल पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए किया गया. इस तरह 15 मिनट के पहले क्वार्टर में भारत और पाकिस्तान की टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं. 

फिर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए दूसरा गोल 19वें मिनट में दागा. कप्तान ने दूसरा गोल भी पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए ही किया. अब भारत मुकाबले में 2-1 की बढ़त बना चुका था. भारत की यह बढ़त जीत के लिए पर्याप्त रही. टीम इंडिया ने 2-1 से जीत अपने नाम की. 

Click to listen highlighted text!