अभिनव न्यूज, नेटवर्क। पेरिस पैरालंपिक में भारत ने कीर्तिमान कायम किया है. 52 साल में सिर्फ 31 और अकेले पेरिस पैरालंपिक में भारत ने 29 पदक जीते हैं. पुरुषों को 18, महिलाओं को 10 और मिक्सड इवेंट में एक पदक मिला है.
अब तक भारत ने 7 स्वर्ण पदक सर्वाधिक पेरिस पैरालंपिक में जीते हैं. पेरिस पैरालंपिक के 12 खेलों में 84 भारतीय एथलीट उतरे थे. तीरंदाजी, ट्रैक स्पर्धा, जूडो, तीरंदाजी में पहली बार पदक जीता है.
टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 5 गोल्ड समेत 19 पदक जीते थे. 2020 टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 24वां स्थान हासिल किया था. इस बार पेरिस पैरालंपिक में 7 स्वर्ण पदक सहित 29 पदक जीते.
बता दें कि 2024 पेरिस पैरालंपिक में भारत ने 19वां स्थान हासिल किया है. वर्ष 1968 में भारत पहली बार पैरालंपिक खेलों में उतरा था.