Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 21

गणेश चतुर्थी आज, नोट करें गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त, विधि, पूजा का समय, मंत्र, कथा सब कुछ

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। गणेश चतुर्थी आज 7 सितंबर 2024 को है. आज घर, मंदिर और पंडालों में गणपति स्थापना (Ganpati Sthapana) की जाएगी. जानें गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त और विधि.

 Ganesh Chaturthi live 2024: भगवान गणेश के प्रिय फूल और पत्ते

भगवान गणेश को दूर्वा, धतूरा, आंक, बेलपत्र, शमी पत्र, केला, कनेर के पत्ते बहुत पसंद हैं. वहीं फूलों में गणपति को  मल्लिका, जाती, गुलाब, चंपा,गेंदा, कमल और कनेर के फूल प्रिय हैं. इसलिए आज पूजा में बप्पा को ये फूल और पत्र जरूर चढ़ाएं.

Ganesh Chaturthi 2024 Bhog: गणेश जी को आज चढ़ाएं इन चीजों का भोग

आज गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाएं, इससे बप्पा प्रसन्न होकर मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद देंगे. बप्पा को मोदक, लड्डू, मालपुआ, केला, नारियल, मखाने की खीर आदि अतिप्रिय है.

Ganesh Chaturthi 2024 Live: पधारने वाले हैं बप्पा करो स्वागत की तैयारी

आज घर-मंदिर और पंडालों में बप्पा की मूर्ति स्थापित की जाएगी. बप्पा के आगमन से पहले पूरी तैयारी कर लें. पूरे विधि-विधान से मूर्ति स्थापना वाले स्थल को सजाएं, फूल और बंदरवानों से सजाएं. घर पर शुभता के लिए रंगोली बनाएं. भगवान को भी सुंदर वस्त्र पहनाएं और लड्डू-मोदक का भोग लगाकर पूजा करें.

Ganesh Chaturthi 2024 vrat: गणेश चतुर्थी के व्रत में क्या खाएं

गणेश चतुर्थी के दिन कई लोग व्रत रखते हैं. व्रत के दौरान आप एक समय का फलाहार कर सकते हैं और फल, साबूदाने की खीर, दही, उबले हुए आलू, हलवा आदि खा सकते हैं. लेकिन आज के दिन लहसुन-प्याज युक्त भोजन न करें और ना ही मूली, चुंकदर का सेवन करें.

Ganesh Mantra: गणेश जी के मंत्र

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

विघ्नेश्‍वराय वरदाय सुरप्रियाय।
 लम्बोदराय सकलाय जगद्धिताय।

नागाननाय श्रुतियज्ञविभूषिताय।
गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते॥

अमेयाय च हेरम्ब परशुधारकाय ते।
मूषक वाहनायैव विश्वेशाय नमो नमः॥

Ganpati Sthapana Vidhi: गणपति स्थापना विधि

आज गणेश चतुर्थी पर सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहन लें. मूर्ति स्थापित करने के स्थान की साफ सफाई कर लें. सबसे पहले चौकी पर पीला या लाल रंग का कपड़ा अक्षत रखें. चौकी पर दाहीने ओर कलश स्थापित करें और फिर शुभ मुहूर्त में गणपति की प्रमिता स्थापित करें. भगवान को मोदक, लड्‌डू, फल, फूल, पूजा सामग्री अर्पित करें. गणेश चालीसा, गणेश स्तोत्र का पाठ करें और धूप-दीप जलाकर आरती करें.

Ganesh Chaturthi 2024 Sthapana Shubh muhurat: गणेश जी की मूर्ति स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त

गणेश पुराण के अनुसार, भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और चित्रा नक्षत्र में मध्याह्न काल, यानी दिन के दूसरे पहर में हुआ था. आज 7 सितंबर को यह शुभ काल सुबह 11 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा.

Ganpati Sthapana Muhurat: गणपति स्थापना के लिए आज 3 मुहूर्त

गणेश चतुर्थी पर आज गणपति स्थापना के लिए 3 शुभ मुहूर्त हैं.

  • सुबह के समय गणपति स्थापना मुहूर्त:  सुबह 07:36- 09:10 तक
  • मध्याह्न काल मुहूर्त – दोपहर 11:03 – 01:34 तक
  • तीसरा शुभ मुहूर्त – दोपहर 01:53 – 03:27 तक

Ganpati bappa morya: गणपति बप्पा मोरया

गणपति विसर्जन के समय भक्त कहते हैं गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना. आज हम सभी का इंतजार खत्म हुआ और बप्पा पधार रहें हैं.

Click to listen highlighted text!