Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

अनेक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया समाजवादी नेता व्यास का स्मृति दिवस

अभिनव न्यूज, बीकानेर। समाजवादी नेता नटवरलाल व्यास की प्रथम पुण्यतिथि को अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर उनके स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। प्रथम कार्यक्रम के अन्तर्गत सुजान देसर गोचर में पर्यावरण प्रेमी मिलन गहलोत द्वारा उनकी स्मृति में पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें अशोक मारू, मोहित सांखी, दिनेश आचार्य, अभिषेक व्यास ,राघव आचार्य, पृथ्वीराज व्यास , हरीश भाटी, सुनील ओझा आदि लोग उपस्थित थे।

इसी क्रम में उनके परिवारजन द्वारा जरूरतमंदों को राशन सामग्री किट वितरण कर गायों के लिए हरा चारा और गोचर में जल डलवाया गया।

नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन द्वारा व्यास जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखकर व्यास जी को श्रद्धांजलि दी गई। जोनल उपाध्यक्ष कॉ. विजय कुमार श्रीमाली ने व्यास जी की रेलवे आंदोलनों में रही अहम भूमिकाओं पर प्रकाश डाला वही शाखा सचिव कॉ दिनेश सिंह ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कहीं। शाखा अध्यक्ष श्री मुस्ताक अली , रेलवे सहकारी बैंक के डारेक्टर अमित पंवार, मोहन सिंह, दिनेश कुमार, मंगतुदीन, सुरेंद्र आचार्य, रामदेव बोहरा, मुकेश रावत, लाल नायक, मो. आमिर, विकेश, अरविंद्र सिंह आदि यूनियन के साथियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

नटवर लाल व्यास “उघाड़ा” वेलफेयर सोसायटी द्वारा हरोलाई हनुमान मंदिर के पास श्रद्धांजलि सभा रखी गई जिसमें व्यास जी के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए भाव्यांजलि और काव्यांजलि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष मंडल के वरिष्ठ नेता दिलीप जोशी ने अपने आंदोलन में व्यास जी की भूमिका का जिक्र किया वहीं , व्यास के साथी चतुर्भुज उपाध्याय ने कहा व्यास जी समाजवाद की आवाज बुलंद कर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति एवम शोषितों की लड़ाई लड़ने वाले सच्चे सिपाही थे , वहीं बद्रीदास गहलोत “बदरसा” ने नम आंखों से व्यास जी को याद किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि जुगल किशोर पुरोहित, डॉ. कृष्णा आचार्य, कॉ. विपल्व व्यास ने व्यास जी को काव्यांजलि दी। कार्यक्रम में कॉ. मूलचंद खत्री, कॉ. अशोक पुरोहित, राजेंद्र जी आचार्य, जुगल व्यास, कॉ. विजय श्रीमाली, सुखदेव आचार्य आदि ने व्यास जी से जुड़े संस्मरणों को साझा कर उनको याद किया। श्रद्धांजलि सभा में महेंद्र जी पुरोहित, राजेंद्र व्यास, शशि आचार्य, पुष्पलता व्यास, रेखा व्यास , माधुरी व्यास , अंशिता व्यास, अमरदीप उपाध्याय, रामलाल पंवार,वैद्य कालू शर्मा, सत्यनारायण रामावत, नरेंद्र व्यास, सुनील गज्जानी,जयदेव आचार्य,कल्ला, महेश शर्मा,गजानंद छंगाणी,पृथ्वीराज व्यास , गौतम पुरोहित,विकास शर्मा,सूरज जोशी, अक्षत जोशी आदि लोग मौजूद थे। वेलफेयर सोसायटी के संयोजक अविनाश व्यास “श्रीधर” ने बताया कि व्यास जी एक राजनीतिक संत थे जिन्होंने सदैव त्याग और ईमानदारी की राजनीति की। उन्होंने बीकानेर की जनता के हकों के लिए सदैव समाजवादी नागरिक मोर्चे के बैनर तले संघर्ष व आंदोलन किए। व्यास जी ने अपने मरते दम तक भू.पू. विधायक लोकनायक मुरलीधर व्यास और समाजवाद की अलख जगाए रखी। ऐसे लोग बिड़ला होते जिनके जीवन से हमे बहुत कुछ सीख मिलती है। इसलिए उनके जीवन पर जल्द ही एक स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी । कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापित वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार संजय आचार्य “वरुण” ने किया।

Click to listen highlighted text!