अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लो प्रेशर एरिया कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदल गया है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन अभी दीक्षिण पश्चिम राजस्थान पर मौजूद है. साथ ही एक और नया लो प्रेशर एरिया 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में बनेगा.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से जोधपुर, उदयपुर, कोटा व अजमेर संभाग में बारिश होगी. कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में मध्यम व तेज बारिश होने की संभावना है. जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश आगमी 3 दिनों तक होने की संभावना है.
वहीं जल संसाधन विभाग ने प्रदेश में इस मानसून अब तक बारिश का आंकड़ा जारी किया है. प्रदेश में सामान्य से अब तक 57 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. प्रदेश के 25 जिलों में सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. 16 जिलों में सामान्य से 20 से 59 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. जबकि 9 जिलों में सामान्य से 19 प्रतिशत तक अधिक बारिश हुई है.