Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

खुशियों के मानसून के 60 दिन… 269 बांध लबालब, बीसलपुर छलकने को तैयार

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में खुशियों के मानसून के 60 दिन पूरे हो गए। अच्छी बात ये है कि प्रदेश के 691 छोटे-बडे़ बांधों के लिए इस बार मानसून खुशियों का मानसून साबित हो रहा है। 60 दिन के मानसून के दौरान पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार पानी की 8 प्रतिशत ज्यादा आवक हुई है। मौसम विभाग की मानें तो इस बार सितंबर महीने में भी भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में कुछ और भी बांधों के छलकने की उम्मीद है।

इस बार मानसून में राजस्थान के 269 बांध लबालब भर गए हैं और 300 बांधों में पानी की आवक हुई है। वहीं, 100 से ज्यादा बांधों में पानी की आवक जारी है और जल्द इनके लबालब होने की उम्मीद जल संसाधन विभाग के इंजीनियर लगा रहे हैं। प्रदेश के छोटे-बडे़ 691 बांधों की कुल भराव क्षमता 12900 मिलियन क्यूबिक मीटर है और अब बांधों में कुल भराव क्षमता के 73 .14 प्रतिशत भर चुके हैं।

बीसलपुर भी छलकने को तैयार

जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की 1 करोड़ से ज्यादा आबादी की पेयजल जरूरतों को पूरा करने वाले बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक जारी है और बांध अब एक मीटर से भी कम खाली है। सोमवार सुबह 10 बजे बीसलपुर बांध का जल स्तर कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर के मुकाबले 314.59 दर्ज किया गया।

जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि सितंबर में मानसून के तीसरे चरण में झमाझम बारिश होने पर बांध छलक सकता है। अगर ऐसा होता है तो इतिहास में पहली बार बांध सितंबर में छलकेगा। इससे पहले बीसलपुर बांध 6 बार ओवरफ्लो हुआ और हर बार अगस्त में ही छलका था।

Click to listen highlighted text!