Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

राजस्थान में गैस सिलेंडर के दाम के बढ़े, जानें क्या है नया रेट

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। एलपीजी सिलेंडर के नए रेट आज यानी 1 सितंबर से बढ़ गए हैं. 19 किलो वाला  कमर्शियल सिलेंडर अब 39 रुपए महंगा हो गया है. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट 39 रुपए बढ़कर 1719 रुपए का हो गया है. यह पहले 1680 रुपए का था. घरेलू सिलेंडर के रेट वही रहेंगे. 

अगस्त में भी बढ़े थे कमर्शियल सिलेंडर के दाम 

अगस्त में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे. 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 12 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. जुलाई में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम हुए थे. 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 30 रुपए कम हुए थे. लगातार दो महीने दाम बढ़ा दिए. 

घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं 

जयपुर में 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 806.50 रुपए है. घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मार्च 2024 से एलपीजी की कीमत 806.50 रुपए अपरिवर्तित बनी हुई है. पिछले 12 महीनों में, एलपीजी की कीमत में कमी आई है. अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 तक 100 रुपए की कमी आई है.    

राजस्थान के प्रमुख शहरों में कमर्शियल सिलेंडर की नई रेट 

  • जयपुर- 1719 रुपए
  • सीकर- 1723.50 रुपए
  • पाली- 1736.5 रुपए
  • बांसवाड़ा- 1794.50 रुपए
  • बीकानेर- 1753.50 रुपए
  • अजमेर- 1683 रुपए
  • भरतपुर- 1741 रुपए
  • कोटा- 1760 रुपए
  • जोधपुर- 1731 रुपए
  • उदयपुर- 1795.5 रुपए



Click to listen highlighted text!