Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

सरकार ने सभी जिला कलेक्टर्स को लिखा पत्र, रिपोर्ट भेजने के दिए निर्देश

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में पिछले दिनों कई जिलों में हुई भारी बारिश से खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाने के लिए सरकार ने सभी कलेक्टर्स को लेटर लिखा है। इसमें सभी कलेक्टर्स को अपने-अपने एरिया में अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों का सर्वे करने और वहां खराब हुई फसलों का आंकलन करके उसकी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। राजस्व विभाग से जारी किए पत्र में बताया कि कई जिलों में पिछले दिनों बहुत बारिश हुई। भारी बारिश के कारण अतिवृष्टि और कहीं-कहीं बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। इससे कई गांवों में किसानों की खरीफ की बोई फसलें खराब हो गई। कुछ कलेक्टर्स और जनप्रतिनिधियों की ओर से विशेष गिरदावरी करवाने के प्रस्ताव मिले हैं। जिन जिलों में ज्यादा बारिश हुई। उनमें ज्यादा खराबा हुआ है। उन जिलों में जल्द से जल्द ऑनलाइन रिपोर्ट तैयार करवाकर जल्द आपदा राहत प्रबंधन विभाग को भिजवाएं।

इन जिलों में सबसे ज्यादा बरसात
मौसम विभाग की रिपोर्ट देखे तो पिछले कुछ दिनों में सबसे ज्यादा बरसात दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, अजमेर, धौलपुर, जोधपुर और पाली का एरिया शामिल है।

Click to listen highlighted text!