Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

01 सितंबर से राजस्थान में 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर, 68 लाख परिवार को होगा फायदा…

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) से जुड़े परिवारों को भजनलाल सरकार अगले महीने से सस्ते रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी। सरकार ने बजट में बीपीएल और उज्जवला कनेक्शनधारियों के साथ NFSA परिवारों को भी 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। सरकार के इस निर्णय से अब करीब 68 लाख परिवारों को और फायदा होगा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक हर परिवार को हर महीने एक सिलेंडर 450 रुपए में दिया जाएगा। हालांकि, इन परिवारों को सिलेंडर डिलीवरी करने वाले को तो उतने ही पैसे देने पड़ेंगे जितना सामान्य परिवार देते हैं, लेकिन डिफरेंस राशि यानी सब्सिडी का पैसा सरकार लाभार्थी के सीधे खाते में ट्रांसफर करेगी।

68 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा

वर्तमान में सरकार करीब 70 लाख परिवारों (उज्जवला कनेक्शन और बीपीएल ) को सब्सिडी दर 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दे रही है। राजस्थान में इस समय NFSA की सूची में एक करोड़ 7 लाख 35 हजार से ज्यादा परिवार हैं। इस NFSA सूची में जुड़े कुल परिवारों में से करीब 37 लाख परिवार ऐसे हैं, जो बीपीएल या उज्जवला कनेक्शन धारियों की सूची में भी शामिल हैं। इस तरह शेष करीब 68 लाख परिवार जो केवल NFSA की ही सूची में उनको भी अब सस्ता सिलेंडर मिलेगा।

Click to listen highlighted text!