Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

देशभर में मनाया जा रहा जन्माष्टमी का त्योहार, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी बधाई

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। आज देश-प्रदेश में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की खुशी में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज कन्हाई जन्म लेंगे. कान्हा के स्वागत में बृज नगरी सज-धज कर तैयार हुई है. मथुरा, वृंदावन, बरसाना, द्वारिका सहित देश-विदेश में जन्माष्टमी का उल्लास देखने को मिल रहा है. बाल-गोपाल संग मैया यशोदा की जीवंत झांकियां मन मोह रही है. 

पीएम मोदी ने जन्माष्टमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं,जय श्रीकृष्ण. 

मुर्मू ने दी बधाईः
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई देते हुए एक्स पर लिखा कि जन्‍माष्‍टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई देती हूं. यह त्योहार हमें भगवान श्री कृष्ण के दिव्य आदर्शों के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित करता है. आइए इस अवसर पर, हम भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं को आत्मसात करें तथा देश की प्रगति और समृद्धि के लिए कार्य करने का संकल्प लें.

बता दें कि रात 12 बजे जन्मोत्सव के समय 31 तोपों से कान्हा को सलामी दी जाएगी. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दूध,दही और गाय के घी से अभिषेक किया जाएगा. फिर ठाकुरजी को पंजीरी,खिरसा और रबड़ी कुल्हड़ का भोग लगाया जाएगा. 

Click to listen highlighted text!