Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

गृह विभाग की सभी कलेक्टर-एसपी को हिदायत, नियमित गश्त करेगी पुलिस

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला रेजीडेंट डॉक्टर की हत्या और बलात्कार के खिलाफ रेजीडेंट डॉक्टरों की देश व्यापी हड़ताल का असर दिखने लगा है। सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद प्रदेश के गृह (ग्रुप-5) विभाग की शासन सचिव रश्मि गुप्ता ने जोधपुर व जयपुर पुलिस आयुक्त, सभी कलेक्टरों व एसपी को डॉक्टरों पर हॉस्पिटल और कार्यस्थलों पर होने वाले हमलों की पुनरावृत्ति रोकने के निर्देश दिए हैं। कड़ाई से इसकी पालना के लिए पाबंद भी किया है।

एक दिन पहले जारी आदेश में पुलिस एवं प्रशासन को डॉक्टरों पर होने वाले हमलों एवं हिंसा जैसी घटनाओं में आपराधिक तत्वों के खिलाफ राजस्थान चिकित्सा परिचर्या सेवाकर्मी एवं चिकित्सा परिचर्या सेवा संस्था (हिंसा और संपत्ति के नुकसान का निवारण) अधिनियम 2008 सहित भारतीय दंड संहिता की धाराओं में कार्रवाई के लिए कहा गया है। चिकित्सा संस्थानों और हॉस्पिटलों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था और नियमित निगरानी और पुलिस गश्त तय करने के निर्देश भी दिए हैं। ऐसे मामलों की जांच में तत्परता दिखाने, चिकित्सा संस्थानों से मिलने वाली पूर्व सूचना पर गंभीरता दिखाने समन्वय रखने को कहा गया है।

Click to listen highlighted text!