Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

ऑनलाइन कला प्रतियोगिता में रंगा को मिला स्वर्ण पदक

अभिनव न्यूज, बीकानेर। मणिकर्णिका आर्ट गैलरी की तरफ से आयोजित 32 वी ऑनलाइन आर्ट एग्जीबिशन एन्ड कॉम्पिटिशन में बीकानेर के सुनील दत्त रंगा को स्वर्ण पदक मिला है। कला गैलेरी के कॉर्डिनेटर सहजेन्द्र सिंह ने बताया कि यह प्रर्दशनी 10 अगस्त से 20 अगस्त तक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई।

इस प्रदर्शनी में देश विदेश के 71 कलाकारों ने भाग लिया, जिसमे 15 विदेशी कलाकारों और 56 भारतीय कलाकारों ने भाग लिया। जिसमें राजस्थान से कलाकार एवं व्याख्याता सुनील दत्त रंगा की पिछवाई कला पर बनाई कलाकृति को स्वर्ण पदक मिला। इस कलाकृति का शीर्षक श्रीनाथ जी है जो पवित्रा (पुत्रदा) एकादशी श्रृंगार पर आधारित पिछवाई कला शैली में बनाई गई है। सुनील दत्त रंगा वर्तमान राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान (राजकीय बी.एड. कॉलेज) बीकानेर, राजस्थान में दृश्य कला व्याख्याता पद पर कार्यरत हैं। इस प्रदर्शनी में राजस्थान के 2 अन्य कलाकार राम कुमार भादाणी ओर सुरेंद्र सुथार के कलाकार्य भी प्रदर्शित किये गए। राम कुमार भादाणी द्वारा सुनहरी कलम से बनाये गये थ्रीड़ी श्री नाथ जी श्रृंगार के स्वरूप को प्रदर्शित किया गया।

Click to listen highlighted text!