अभिनव न्यूज, बीकानेर। श्री पीपा क्षत्रिय प्रीमियर लीग 2024 का आज धरणीधर खेल मैदान में शुभारम्भ हुआ जिसमे पीपा क्षत्रिय समाज के श्रीनाथ सॉल्यूशन के डायरेक्टर मुरली पवार,काशीराम दैया,भंवरलाल बडगूजर, राजकुमार कच्छावा, किशोर कुमार सोलंकी,तेज कुमार चौहान, विजय कच्छावा नेमीचंद सोलंकी , दिनेश दहिया, सीताराम कच्छावा, जयदेव सोलंकी,राजकुमार बडगूजर, चंद्रशेखर टाक आदि उपस्थित थे ।
सर्वप्रथम श्री पीपा क्षत्रिय समाज के गणमान्यों ने संत शिरोमणि श्री पीपाजी महाराज एवं सीता सहचरी जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आयोजन से जुड़े लक्की कच्छावा ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच नारायण क्लब तथा अमरनाथ क्लब के बीच खेला गया जिसमें नारायण क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए इसमें सर्वाधिक रन प्रेम दैया 74* और साथी पवन दैया जिन्होंने 60* की पारी खेली । अमरनाथ क्लब 219 का पीछा करते हुए 105 रनों पर ऑल आउट हो गई ।इसमें अमरनाथ क्लब की टीम से अंकित कच्छावा ने सर्वाधिक 23 रन बनाएं और नारायण क्लब की ओर से पंकज भैया ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए और नारायण क्लब ने 115 रनों से मुकाबला को जीत लिया इसमें “मैन ऑफ द मैच” प्रेम दैया रहे।
आयोजन से जुड़े हेमन्त सोलंकी ने बताया कि,पीपा क्षत्रिय प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मैच बीकानेर ब्लास्ट और रॉयल राजपूत के बीच खेला गया,जिसमें बीकानेर ब्लास्टर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाएं ।इसमें कप्तान केशव दैयाने कप्तानी बल्लेबाजी करते हुए 64 रनों की पारी खेली 123 रन का पीछा करते हुए रॉयल राजपूत 49 रन ही बना सकी ।इसमें मिलन दैया ने सर्वाधिक चार विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बीकानेर ब्लास्ट के कप्तान केशव दईया रहे ।बीकानेर ब्लास्टर ने 73 रन से जीत दर्ज की । आयोजन से जुड़े केशव दहिया ने बताया कि कल प्रतियोगिता में तीन मैच खेले जाएंगे।