Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

RBSE 10वीं-12वीं मेन एग्जाम के आवेदन प्रोसेस जारी:स्टूडेन्ट्स ऑनलाइन कर सकते है अप्लाई, कल लास्ट डेट

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मुख्य परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रोसेस जारी है। रेग्युलर व प्राइवेट स्टूडेंट्स सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ कल यानी 23 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र भर सकेंगे। उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यवसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी 2025 को आरम्भ होगी। माध्यमिक, माध्यमिक (व्यवसायिक), प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 को प्रारम्भ होगी। एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 24 अगस्त से 7 सितम्बर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसी तरह असाधारण परीक्षा शुल्क के साथ 13 सितम्बर से 27 सितम्बर 2024 तक भी आवेदन किए जा सकेंगे।रेग्युलर स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपए एवं प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए 650 रुपए निर्धारित किया गया है। प्रैक्टिकल एग्जाम शुल्क 100 रुपए प्रति विषय अलग से देना होगा। जिन स्कूलों की उच्च माध्यमिक स्तर की सम्बद्धता संबंधी कार्यवाही लंबित है, वे शीघ्र पूर्ण कर लें अन्यथा उनके आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे।

Click to listen highlighted text!