अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान के मरीजों के लिए राहत की खबर है. सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में आंदोलनरत रेजिडेंट्स की सेवाएं शुरू हुई. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर,अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह और एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी के साथ सफल वार्ता हुई.
वार्ता में अधिकांश मांगों पर सहमति बनने पर रेजिडेंट्स ने कल घोषणा की थी. अस्पतालों में इमरजेंसी,आईसीयू,लेबर रूम में कामकाज फिर से शुरू करने की घोषणा की. हालांकि,राष्ट्रीय स्तर के आह्वान के चलते रूटीन कामकाज से बहिष्कार जारी रहेगा.