Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

Driving License के लिए RTO में टेस्ट देने की जरूरत नहीं! सरकार ने बदल दिया नियम, ये है पूरा प्रोसेस

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। ड्राइविंग लाइसेंस एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो आपको वाहन चलाने की इजाजत देता है। रोड सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए हर देश के अपने नियम होते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी हर देश ने अलग-अलग पैमाने सेट किए हुए हैं। आज हम आपको ऐसे ही नियम की जानकारी देने वाले हैं जो 1 जून से लागू हो गया था। अब नया नियम आया है तो पूरा प्रोसेस भी नया होने वाला है। ये नियम कुछ लोगों के लिए आसान भी होने वाला है तो कुछ के लिए मुश्किल भी।

नए नियम ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा था क्योंकि अब एप्लीकेंट को RTO जाकर लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं करना होगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसके लिए बिल्कुल अलग नियम सेट कर दिए गए हैं। आप भी इन्हीं नियमों का पालन कर सकते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज हम आपको इस पूरे प्रोसेस से अवगत करवाने जा रहे हैं। तो चलिये शुरू करते हैं-

RTO जाने की जरूरत नहीं-

ड्राइवर लाइसेंस के प्रोसेस को आसान बनाने के लिए सरकार ने 1 जून 2024 से नियमों में बदलाव कर दिया था। नियमों में बदलाव सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की तरफ से किया गया था। अब एप्लीकेंट प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर पर जाकर टेस्ट दे सकते हैं। जबकि पहले नियम था कि आपको ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए RTO ही जाना होता था। अब इसमें बदलाव कर दिया गया है।

Click to listen highlighted text!