


अभिनव न्यूज, नेटवर्क। सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर उनके फैंस की सांसें अटक गई हैं. फैंस कमेंट्स कर रहे हैं कि क्या ऋषभ विकेटकीपिंग छोड़ रहे हैं. दरअसल, 17 अगस्त से दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 लीग के पहले सीजन की शुरुआत हुई. इसके पहले मैच में ऋषभ पंत भी एक्शन में नजर आए. ऋषभ पंत ने पुरानी दिल्ली 6 के लिए मैच खेला. हालांकि, ऋषभ पंत की टीम साउथ दिल्ली स्टार्स से इस मुकाबले को हार गई. इस मैच के दौरान ही पंत ने कुछ ऐसा किया, जिसने फैंस की धड़कनें बढ़ा दीं.
स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शनिवार को हुए दिल्ली प्रीमियर लीग के मैच में अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद फैंस को तब हैरान कर दिया, जब वह गेंदबाजी करने के लिए आ गए. बता दें कि यह बहुत ही कम देखने वाला वाकया है. ऋषभ पंत को क्रिकेट के मैदान पर बॉलिंग करते न के बराबर ही देखा गया है. डीपीएल के इस मैच में हालांकि उन्होंने सिर्फ एक गेंद फेंकी. 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरस्टार्स की टीम को अंतिम ओवर में सिर्फ 1 रन की जरूरत थी. लेग स्पिनर पंत ने एक शानदार फुल-टॉस गेंद फेंकी, जिसे बल्लेबाज ने आसानी से लॉन्ग-ऑन पर धकेल दिया गया और साउथ सुपरस्टार्स ने मुकाबला 3 विकेट और 5 गेंद शेष रहते जीत लिया.
We have seen it all 🫡 pic.twitter.com/o2YLJ0HQDb
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) August 18, 2024
फैंस की अटकी सांसें
इस वीडियो को देखकर फैंस की सांसें अटक गईं. दरअसल, सोशल मीडिया पर फैंस उनका बॉलिंग करते हुए वीडियो देखकर कमेंट्स कर रहे हैं कि क्या ऋषभ पंत विकेटकीपिंग छोड़ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अरे ये क्या! ऋषभ पंत विकेटकीपिंग छोड़ बॉलिंग करेंगे?’ वहीं, कुछ अन्य यूजर्स ने उनकी गेंदबाजी को लेकर भी कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अब विकेटकीपर भी करने लगे गेंदबाजी, गौतम गंभीर का दौर ऑलराउंडरों का.’