Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

ब्लैकमेल करने के मामले में महिला आरोपी गिरफ्तार

अभिनव न्यूज, बीकानेर। पुलिस ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर रुपए ऐंठने और ब्लैकमेल करने के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसको पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।

मामले की जांच कर रहे रतनगढ थाना के एएसआई हरफूलसिंह ने बताया कि मालासर निवासी पीड़ित ने आठ अगस्त को मामला दर्ज करवाया था। जिसमें मालासर निवासी रामचंद्र (28) उर्फ लक्ष्मण नायक, दीनदयाल (25) उर्फ दिल्यू नायक उसके घर आए और बोले कि आओ रतनगढ़ चलें। दोनों के साथ वह बाइक पर बैठकर चला गया। रतनगढ़ में चूरू चुंगी नाके के पास अपने साथी शीशराम को मौके पर बुलाया। उसको शराब में नशीला पदार्थ पिलाकर सूने मकान में ले जाकर उसके कपड़े उतार दिए। उसके साथ हॉकी-डंडों से मारपीट की।

आरोपियों ने वहां एक महिला को बुलाकर पीड़ित के साथ उसका आपित्तजनक वीडियो बना लिया। वीडियो शेयर करने की धमकी देकर पीड़ित जेब में रखे 37 हजार रुपए छीन लिए। उसने फोन पे पर 50 हजार रुपए और किसी साथी का ट्रांसफर कर दिए। उसके अगले दिन भी उससे 50 हजार रुपये और ले लिए। उसके बाद भी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ओर रुपयों की मांगने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे।

पुलिस ने मामले में तीन जनों को पहले गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने अब महिला आरोपी नीतू कंवर(28) निवासी गांव दीपावस पुलिस थाना नीमकाथाना हाल निवासी जसरासर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।

Click to listen highlighted text!