अभिनव न्यूज, बीकानेर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान (जार) की बीकानेर इकाई ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। रॉयल डेजर्ट राइडिंग क्लब में आयोजित इस स्नेह मिलन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अनुराग हर्ष ने कहा कि हमें सिद्धांतों और मूल्यों पर आधारित पत्रकारिता करनी चाहिए। यह एक गरिमामय कर्म है इसमें स्वायत्तता के साथ निष्ठा और ईमानदारी का विशेष महत्व है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का व्यावसायीकरण होना चिन्ताजनक है। पत्रकार श्याम नारायण रंगा ने कहा कि आम पाठक पर पत्रकारों की भाषा का बेहद प्रभाव पड़ता है, इसलिए खबर की भाषा के सम्बन्ध में सजग रहना चाहिए। जार की बीकानेर इकाई के अध्यक्ष राजेश ओझा ने कहा कि जार पत्रकारों के हित में बेहतर काम करने के लिए संकल्पित है। वर्तमान में संगठन में अनुभवी और युवा पत्रकारों का सफल समन्वय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य आम जन का विश्वास जीतने का होना चाहिए, यही सच्ची पत्रकारिता है।
संजय आचार्य वरुण ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा और महत्वपूर्ण स्तम्भ है। पत्रकार अपनी कलम से समाज की दिशा बदल सकता है। उन्होंने कहा कि हम पत्रकारों को अपनी लेखनी में ताकत पैदा करनी चाहिए।
बलदेव रंगा ने कहा कि जार पत्रकारों का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित संगठन है, इसे मजबूत करने से हम ही मजबूत होंगे। गिरीश श्रीमाली ने कहा हमारा संगठन पत्रकारों के साथ ही आम जन के हित में कार्य करे, इसके लिए हमें सुनियोजित प्रयास करने चाहिए।
बलजीत गिल ने कहा कि पत्रकारों का हमेशा पढ़ते रहना बहुत जरूरी है। इससे हमारी भाषा तो सुदृढ़ होती ही है साथ ही हमारे खबर बनाने में मौलिकता आती है। मनोज व्यास ने संगठन के आर्थिक रूप से मजबूत होने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संगठन में एक ऐसे फंड की स्थापना होनी चाहिए जिससे जरूरतमंद साथियों का सहयोग किया जा सके। इस संवाद में पत्रकार परिमल हर्ष, अश्विनी श्रीमाली, जीतू बीकानेरी, पवन रमेश व्यास, सरजीत सिंह, गणेश सेवग, शिवशंकर पंचारिया, सुनील शर्मा, साहिल पठान, लोकेश बोहरा लूणकरणसर, राहुल ओझा, ललित आचार्य, उमेश मोदी, हर्षित बिस्सा,गौरव, एवं मुकुन्द व्यास सहित जार के अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बीकानेर इकाई के नये सदस्यों को वरिष्ठ सदस्यों द्वारा कार्ड वितरण किया गया। इस अवसर पर ‘आपणी हथाई’ न्यूज पोर्टल के सफल छह वर्ष पूरे होने पर केक काटकर बधाई दी गई। अंत में जार अध्यक्ष राजेश ओझा ने सभी का आभार जताया।