अभिनव न्यूज, नेटवर्क। इस बार राजस्थान में मानसून जमकर मेहरबान है. जल संसाधन विभाग ने प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश का आंकड़ा जारी किया है. दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश दर्ज हुई है. 14 स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज हुई है. वहीं 27 स्थानों पर भारी बारिश हुई है.
बूंदी के हिंडौली में 220 एमएम बारिश दर्ज की गई है.अजमेर के मांगलियावास में 207 एमएम बारिश दर्ज की गई है. बूंदी में भारी बारिश का जोर ज्यादा रहा है. आज शुक्रवार को भी प्रदेश के 14 जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.
वैसे तो राजस्थान में पिछले 15 दिनों से लगातार हो रही बारिश का दौर अब धीमा पड़ने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 17 अगस्त से प्रदेश का मौसम साफ होने की उम्मीद है. लेकिन 22 अगस्त से फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होगा. पूर्वी राजस्थान में 22 अगस्त से भारी बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुल 22 जिलों में बारिश की चेतावनी का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. इन 22 में से 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 4 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है.
भीलवाड़ा और पाली जिले में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जबकि अजमेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.