अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में शुक्रवार को मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं तेज बारिश तो कहीं मध्यम बारिश का अपडेट जारी किया है. बीते दिनों से राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में बारिश ने लोगों का बेहाल कर दिया है. जयपुर में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसी हालात बन गई है. वहीं अलवर जिले में भी अच्छी बरसात के चलते सरिस्का में नदियां बहने लगी है.
आज इन जिलों में बारिश की संभावना (Rajasthan Rain Alert Today)
Orange Alert: बीकानेर, चूरू, नागौर,अजमेर, बूंदी, जोधपुर, पाली और जैसलमेर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ रुक-रुककर हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहने तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा की प्रबल संभावना है.
Yellow Alert: आज जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर, राजसमंद, सीकर, प्रतापगढ़, जालौर, सिरोही, भरतपुर, बाड़मेर, धौलपुर, हनुमानगढ़, उदयपुर, बूंदी, झालावाड़, बारां जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.