Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

खेलों के महाकुंभ का समापन, देर रात को हुई पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। खेलों के महाकुंभ का समापन हुआ. देर रात को पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी हुई. 80 हजार दर्शकों के बीच हजारों एथलीट्स ने अपने देश का झंडा थामा. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत कई अन्य मेहमान मौजूद रहे. भारतीय दल के ध्वजवाहक मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश रहे. 

ओलंपिक का अगला संस्करण 2028 में अमेरिका लॉस एंजिलिस में होगा.पेरिस मेयर एने हिडाल्गो ने लॉस एंजिलिस मेयर कैरेन बास को ओलंपिक ध्वज सौंपा. 1932 और 1984 के बाद तीसरी बार ओलंपिक की मेजबानी लॉस एंजिलिस करेगा. ओलंपिक में अमेरिका पहले, चीन दूसरे और जापान तीसरे नंबर पर रहा.भारत 6 मेडल के साथ 71वें स्थान पर रहा.

खेलों के महाकुंभ का समापन

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी हुई. पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हुआ, लॉस एंजिल्स को फ्लैग सौंपा गया.  थॉमस बाक और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों स्टेडियम में मौजूद रहे. स्टेडियम में ध्वज वाहक, मनु भाकर और पीआर श्रीजेश ने तिरंगा थामा. क्लोजिंग सेरेमनी परेड, स्टेट डे फ्रांस एथलीट पहुंचे. सेरेमनी में फ्रांस के सिंगर कैविंस्की ने शानदार परफॉर्मेंस दी.

Click to listen highlighted text!