Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

आज भी 12 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट; 7 जिलों के स्कूलों में छुट्‌टी घोषित

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है। पाली में 8 इंच तक बरसात दर्ज हुई, जिससे यहां बाढ़ जैसे हालात हो गए। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान में आए लो-प्रेशर सिस्टम का असर आज से खत्म हो जाएगा। ये सिस्टम आगे पाकिस्तान की तरफ चला जाएगा। इसके साथ आज चार जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, आठ जिलों में येलो अलर्ट है। जयपुर व बीकानेर में मंगलवार अलसुबह से ही बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। वहीं, आज भी भारी बारिश की आशंका के चलते 7 जिलों में स्कूलों की छुट्टी है। बीते करीब 36 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बरसात के कारण 11 लोगों की मौत हुई है।

आज नहीं खुलेंगे स्कूल

भारी बारिश और बाढ़ की आशंका देखते हुए टोंक, बालोतरा, बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, ब्यावर और पाली के जिला कलेक्टरों ने 6 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी है। वहीं, दूसरे जिलों में भी जिला कलेक्टर्स को आपदा विभाग को अलर्ट जारी किया गया है। बाढ़ के हालातों के देखते हुए भी टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।

Click to listen highlighted text!