Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, November 13

Rajasthan Rain Alert: मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट! उदयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर में भारी बारिश की संभावना

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है. अगले 48 घंटे भी भारी बारिश की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है. झारखंड के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र शनिवार को तेज होकर डीप डिप्रेशन में बदल हो चुका है. ये डीप डिप्रेशन अगले 48 घंटों में मध्य प्रदेश से होते हुए पूर्वी राजस्थान की ओर आगे बढ़ सकता है. इसके प्रभाव से शनिवार को कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.  

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा और जैसलमेर ,बाड़मेर , जालौर , सिरोही , डूंगरपुर के अलावा अजमेर में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है.

5 और 6 अगस्त के लिए ये है अलर्ट

वहीं, पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश अराई , अजमेर में 102 मिली मीटर और पश्चिमी राजस्थान के  बाड़मेर के गुड़ामलानी में 89 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जबकि 5 से 6 अगस्त को उदयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

Click to listen highlighted text!