Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

डेथ एनिवर्सरी: टीवी पर एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद बॉलीवुड का किया था रुख, 12 साल के करियर में निभाए कई यादगार रोल्स

Sushant Singh Rajput Tv Career: टीवी और बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. हालांकि अभी तक एक्टर के मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है.

मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए 14 जून किसी मनहूस तारीख से बिल्कुल भी कम नहीं था. इस दिन सोशल मीडिया पर एक खबर आई कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, ऐसे में हर किसी की आंखें नम रह गईं थी. अभी तक सुशांत (Sushant) के फैंस के लिए इस खबर से उबरना मुश्किल है. मालूम हो बॉलीवुड इंडस्ट्री के बढ़िया एक्टर में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गिनती होती है.साल 2008 में एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्टर ने दो टीवी सीरियल्स और 12 फिल्मों में काम कर बहुत ही कम समय में कामयाबी का रास्ता नाप लिया था. आज जब एक्टर की पुष्यतिथि है, तो आइए जानते हैं एक्टर के करियर के बारे में सबकुछ….

साल 2008 में किस देश में है मेरा दिल से सुशांत सिंह राजपूत ने एक्टिंग डेब्यू किया था.इस शो में उन्होंने प्रीत जुनेजा की भूमिका निभाई थी. सुशांत भले ही इस शो में लीड रोल में ना नजर आए हों, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी खूब हासिल हुई थी.उसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2009 में पवित रिश्ता में लीड रोल निभाया. लोगों ने मानव देशमुख के भूमिका में उन्हें खूब पसंद किया. इस शो में सुशांत के संग अंकिता लोखंडे नजर आई थीं. घर-घर में पवित्र रिश्ता शो काफी पॉपुलर हुआ था. दर्शकों को सुशांत और अंकिता की मासूम लव स्टोरी खूब पसंद आई थी. सुशांत के करियर का ये टर्निंग प्वाइंट था. इस शो ने उन्हें जबरदस्त शोहरत दिलाई.

सुशांत (Sushant) ने साल 2010 में रियलिटी शो जरा नचके दिखा किया था. एक्टर ने पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) में अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस दिया था, उसके बाद एक्टर ने डांस के मंच पर भी खुद को साबित किया. उसके बाद वो झलक दिखला जा 4 (Jhalak Dikhhla Jaa 4) डांस रियलिटी शो में नजर आए थे. डांसिंग और एक्टिंग में अपना टैलेंट दिखाने के बाद सुशांत ने अपना रुख फिल्मों की तरफ कर लिया. सुशांत (Sushant Bollywood Debut) ने काई पो छे (Kai Po Che) डेब्यू किया था, जो 2013 में रिलीज हुई थी.

Click to listen highlighted text!