Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

मानसून के 2 माह बाद भी जोधपुर सहित 7 जिलों में बारिश की कमी

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। प्रदेश में मानसून काल को लगभग दो महीने हो गए हैं। कागजों में प्रदेश में 29 जुलाई तक बारिश का औसत सामान्य है। राजस्थान में इस समय तक बारिश का औसत 206.3 मिलीमीटर है और अब तक 206.2 मिमी बारिश हो चुकी है, लेकिन इस बार मानसून का अलग पैटर्न देखने को मिल रहा है।

प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान सिरोही और वागड़ अंचल बारिश का तरस गया है। सबसे कम बारिश सिरोही में हुई है, जहां अब तक 404.6 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी। यहां अभी तक 246.4 वर्षा ही हुई है। सिरोही के अलावा जोधपुर, पाली, जालोर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतानगढ़ में बरसात की कमी है।

इन 7 जिलों में बारिश की कमी

जिलाऔसत बारिशवास्तविक बारिशकितने प्रतिशत कम
सिरेाही404.6246.4(-39 %)
पाली227.4145.8(-36 %)
जालोर197.9126.8(-36 %)
जोधपुर141.3102.2(-28 %)
प्रतापगढ़392.4300.3(-23 %)
डूंगरपुर319.6232.5(-27 %)
बांसवाड़ा382.9277.3(-28 %)

5 जिलों में 400 मिमी के पास बारिश

अभी तक प्रदेश के पांच जिलों धौलपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर और कोटा में 400 मिलीमीटर के पास बारिश हुई है। सर्वाधिक बारिश दौसा में 460 मिमी हुई है। सबसे कम बारिश पश्मिची राजस्थान के जैसलमेर में 77.4 मिमी हुई है जो जैसलमेर की सामान्य औसत बारिश से केवल चार प्रतिशत ही कम है। जैसलमेर एकमात्र जिला है, जहां अभी 100 मिलीमीटर से कम बरसात हुुई है।

इन जिलों में अब तक सर्वाधिक बारिश

जिलाऔसत बारिशवास्तविक बारिशकितने प्रतिशत अधिक
टोंक264.1452.7( 71 %)
धौलपुर256.1433.6( 69 %)
दौसा280.9460( 64 %)
करौली270.9367.2( 36 %)
चूरू178.6243( 36 %)

(उपर्युक्त सभी डाटा भारतीय मौसम विभाग के 1 जून से लेकर 29 जुलाई तक के हैं। )

Click to listen highlighted text!