अभिनव न्यूज, बीकानेर। जिले में इन दिनों लूटपाट की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यह विषय जिले की पुलिस व यहां की आम जनता के लिए चिंता का विषय है। लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एकमात्र उपाय बदमाशों को पकड़ सलाखों में डाला जाए। लूट की घटना श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से सामने आई है। जहां बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने राह चल रही महिला से लूट की और गले में पहले गले में पहनी सोने का सामान लूटकर ले गए। साथ ही नकदी भी छीन ली, जिसको महिला बैंक से निकवाकर घर जा रही थी। घटना सोमवार को कालूबास में दिन दहाड़े हुई। जहां बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने महिला को घेरकर पहले मारपीट की और उसके बाद गले में पहने सोने के फुलड़े व अन्य सामान तोड़कर ले गए। महिला के परिजन तुरंत पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
उसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटैज खंगाले ताकि लूटेरों का कोई सुराग मिल जाए। इस संबंध में पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालूबास निवासी 70 वर्षीय चंद्रादेवी सुथार सोमवार को बैंक से रुपए निकलवा कर करीब ग्यारह बजे अपने घर लौट रही थी। रास्ते में मोटरसाईकिल पर तीन बदमाश आए और महिला को धक्का देकर गले में पहने सोने फुलड़े, मोती व हार लूट लिया। महिला से बीस हजार नकदी भी छीन ले गए। महिला के शोर मचाने पर आसपास से लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन जब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।